मानपुर. कईया पंचायत स्थित पश्चिमी तट पर बने सीमा नगर (नियर डीएवी स्कूल) सूर्य मंदिर के समीप से शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों की सूचना पर काले कीमती पत्थर से बनीं तीन बेशकीमती मूर्तियां बरामद की गयी हैं. इन मूर्तियों को किसी मूर्ति चोर गिरोह के माध्यम से चोरी कर इस सुनसान जगह पर झाड़ी में छुपा कर रखा गया था. संभवतः चोर गिरोह इस मूर्ति को मूर्ति तस्कर गिरोह के हाथों लाखों रुपये लेकर खरीद बिक्री करने का प्रयास था. फिलहाल पुलिस तीनों मूर्तियों को बरामद कर थाना ले आयी है. मूर्ति काले कीमती पत्थरों से निर्मित है. उसके देखने से पता चल रहा है कि मूर्ति किसी मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल से चुरायी गयी है. मूर्ति पर पूजा-अर्चना के दौरान लगाये सिंदूर एवं रोड़ी दिख रही है. दोनों मूर्तियां लगभग दो से तीन फुट ऊंची हैं, जबकि एक भगवान विष्णु जी की मूर्ति मात्र एक फुट से कम की दिख रही है. इसकी जानकारी पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भेज दी है. इधर एसआइ मिस्री प्रसाद ने बताया कि थानाध्यक्ष की जानकारी पर नदी किनारे बने सूर्य मंदिर परिसर से तीन काले रंग पत्थर पर बनी मूर्तियों को बरामद किया गया है. आगे पुलिस जांच उपरांत कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है