Gaya News : वेलेंटाइन वीक : गया में रोज डे पर बिके तीन हजार पीस गुलाब
Gaya News : वेलेंटाइन वीक के पहले दिन शुक्रवार को रोज डे मनाया गया. इस मौके पर कपल्स व प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने फिलिंग्स का इजहार किया.
गया. वेलेंटाइन वीक के पहले दिन शुक्रवार को रोज डे मनाया गया. इस मौके पर कपल्स व प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने फिलिंग्स का इजहार किया. रोज डे पर शहर में तीन हजार पीस से अधिक गुलाब फूल का कारोबार हुआ. कारोबारी प्रमोद मालाकार ने बताया फिर बेंगलुरु की तुलना में कोलकाता का गुलाब सस्ता होने से इस बार भी वेलेंटाइन डे को लेकर कोलकाता के गुलाब का कारोबार ठीक-ठाक रहा, जबकि विकास कुमार मालाकार ने बताया कि मोबाइल के रहने से गुलाब फूल की बिक्री बीते वर्ष की तुलना में काफी कम हुई है. लोकल गुलाब फूल की बिक्री कोलकाता के गुलाब के फूल की तुलना में काफी हुई. इतिहास के अनुसार महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में भी रोज डे मनाया गया था. इस शासनकाल में लोग एक-दूसरे को गुलाब फूल देकर अपने फिलिंग्स शेयर करने की परंपरा की शुरुआत की थी.
रंगों के अनुसार गुलाब फूलों का महत्व
गुलाब फूल बाजार में कई रंगों में उपलब्ध हैं. अलग-अलग रंगों के गुलाब के फूल का महत्व अलग-अलग बताया गया है. जानकारों के अनुसार लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना गया है. पीला गुलाब दोस्ती, सफेद गुलाब शांति का प्रतीक व गुलाबी गुलाब धन्यवाद देने का प्रतीक माना गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है