Thunderstorm News: गया में धान की रोपनी के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत,दो दिनों में जा चुकी हैं पांच लोगों की जानें

Thunderstorm News: मानपुर प्रखंड की कईया पंचायत अंतर्गत खरहरी गांव के बधार में खेत में काम करने दौरान वज्रपात से दो की मौत हो गयी.

By Puspraj Singh | August 9, 2024 8:42 AM

Thunderstorm News: गया में मानपुर प्रखंड केखरहरी गांव में खेत में काम करने दौरान वज्रपात से दो की मौत हो गयी. इस घटना के बाद खेत में काम करनेवालों के बीच कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंडस महादलित टोले के रहनेवाले 34 वर्षीय सुरेंद्र मांझी व खरहरी गांव की रहनेवाली 58 वर्षीय सुनैना देवी के रूप में की गयी है.

अचानक वर्षा के हुआ साथ वज्रपात

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सभी लोग अपने खेतों में धान रोपनी कार्य में जुटे हुए थे कि अचानक वर्षा के साथ वज्रपात हुआ.और वज्रपात के बाद लोगों ने देखा कि दो लोग गिरे पड़े हुए है.इस घटना के बाद खेत में काम करनेवालों के बीच कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने रात में जेसीबी से स्कूल की सड़क को खोदा, स्कूल में ही कैद हो गये सैकड़ों बच्चे

वज्रपात से दो दिनों में 5 की मौत

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है.जिले में दो दिनों में लगातार वज्रपात की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि दो दिनों में जिले में वज्रपात से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version