गया. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अलग-अलग रेलखंडों पर शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान गया से जुड़े सभी रेल खंडों पर चलाया गया. इस दौरान बेटिकट रेल यात्रा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. इस अभियान के दौरान 150 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इन लोगों से 40 हजार 500 रुपये वसूले गये. वहीं 52 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाने के कारण उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट पटना के समक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है. गया-पटना रेलखंड के अंतर्गत जहानाबाद अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी सभी ट्रेनों के एसी कोचों की गहनता से जांच की गयी. इसमें 75 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पाये गये. इन लोगों से 73 हजार 500 रुपये वसूला गया है.इस टिकट चेकिंग जांच अभियान में वाणिज्य विभाग, आरपीएफ एवं सीआरपी कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है