टिकारी बाजार की दुकानें रहीं बंद
रोशन हत्याकांड को लेकर शहर में निकाला गया आक्रोश मार्च
रोशन हत्याकांड को लेकर शहर में निकाला गया आक्रोश मार्च टिकारी. रौशन के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने तथा मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर अलग-अलग संगठन की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. इसी कड़ी में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने टिकारी बाजार में रौशन कुमार की हुई हत्या व पिछले दिन झगड़े में संजय मांझी के हाथ कटे जाने के मामले को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर आवाज बुलंद की. टिकारी बाजार बंद रहा. पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पग से पग मिलाकर चल रहे थे. किला मैदान से होते टिकारी बाजार, बहेलिया बिगहा मोड़, बैंक रोड, सब्जी बाजार, खचिया रोड, ब्लॉक हॉस्पिटल, नगर परिषद रोड से होते हुए टिकारी दुर्गा स्थान पहुंचे और वहां एक सभा हुई. बंद के समर्थन में राजद समेत अन्य सामाजिक-राजनितिक संगठन शामिल थे. सभा को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटना बहुत ही दु:खद है तथा निंदनीय है. मानो ऐसा लग रहा है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. तीन जुलाई को होगा प्रदर्शन राजद जिलाध्यक्ष सुभाष यादव व माले नेता रवि कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पीड़ित परिवार को उचित सहायता व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्वारई की मांग की है. भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि तीन जुलाई को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के साथ चार जुलाई से अंचल कार्यालय टिकारी के समक्ष धरना दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड भाकपा माले नेता रवि कुमार, सुरेंदर यादव, रोहन यादव, अंजुसा देवी, राजद नेता सुभाष यादव, विनोद शर्मा ,जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव, आलोक यादव, अभिषेक रंजन, मनोज पासवान, अमरजीत आंबेडकर, प्रीतम कुमार पासवान, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, मुरारी दास, अखिलेश पासवान, राजीव, कौशल, गौरव, गनिल मांझी, शिव नारायण मांझी, अंजुशा कुमारी, सुमंत कुमार समेत कई लोग शामिल रहे. समतामूलक संग्राम दल ने निकाला आक्रोश मार्च दूसरी ओर सोमवार को समतामूलक संग्राम दल जिला इकाई गया की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व दल के प्रदेश सचिव घनश्याम रविदास तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलिराम कुमार ने किया़ शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वक्ताओं ने मृतक रौशन के परिजन को 20 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने आदि मांग की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, सहेंद्र रविदास, रंजन रविदा, संजय भारती, आदेश चतुर्वेदी, चंदन कुमार, विकास लाल बिहार, लक्ष्मीकांत रविदास, सरोज दास, रामजन्म चौधरी, शिव कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है