अतरी के बनवासी नगर गांव में अब तक तीन की डायरिया से मौत
अतरी प्रखंड के बनवासी नगर गांव में अब तक तीन लोगों की मौत डायरिया से हो चुकी है. इस संबंध में गांव के शिक्षा सेवक अजय कुमार ने बताया कि कुएं में वर्षा का जमा पानी पीने से डायरिया फैला है.
अतरी. अतरी प्रखंड के बनवासी नगर गांव में अब तक तीन लोगों की मौत डायरिया से हो चुकी है. इस संबंध में गांव के शिक्षा सेवक अजय कुमार ने बताया कि कुएं में वर्षा का जमा पानी पीने से डायरिया फैला है. हालांकि, समय रहते रोग पर काबू पाया गया. गांव के लोगों के द्वारा चंदे के पैसे से ट्रांसफाॅर्मर ठीक करा लिया गया है. वहीं शुक्रवार की सुबह मुसाफिर मांझी के 24 वर्षीय बेटे गोला कुमार की मौत हो गयी. इसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. घर से कोई बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है. इसके पहले सलीम मांझी का छह वर्षीय लड़का व अमृता देवी की पांच वर्षीय पुत्री की मौत हुई थी. कुल इस गांव में अबतक तीन लोगों की डायरिया से मौत हो चुकी है. वहीं इसी गांव के सतीश मांझी ने बताया कि शुरू में पहले दिन ही 22 लोगों को व बाद में पांच लोगों को डायरिया पकड़ा. लेकिन, स्थानीय मेडिकल टीम व जिला से आये चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में इलाज किया गया. जिससे रोग पर काबू पाया जा सका. अभी सीएचसी अतरी में तीन लोगों को इलाज चल रहा है, शेष स्वस्थ होकर घर आ गये. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि अब तक जिन भी तीन लोगों की मौत हुई है, वे सभी ग्रामीण चिकित्सक के यहां मरे हैं. सीएचसी में जितने भी रोगी आये सभी ठीक होकर अपने घर गये. अभी तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज सीएचसी अतरी में किया जा रहा है. वहीं गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है