बोधगया. आइआइएम बोधगाया ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के डीलरों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का आयोजन किया. प्रबंधकीय और परिचालन कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किये गये कार्यक्रम में, जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया, बिहार के विभिन्न जिलों से 35 एचपीसीएल डीलरों ने भाग लिया. आइआइएम बोधगया की निदेशक प्रो विनीता एस सहाय ने जिम्मेदार प्रबंधन और व्यक्तिगत प्रभावशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को रणनीतिक सोच, वित्तीय कौशल, टीम-निर्माण कौशल व इंडस्ट्री 4.0, ग्राहक-केंद्रितता और परिचालन उत्कृष्टता में अंतर्दृष्टि से लैस करना रहा. विभिन्न सत्रों का नेतृत्व आइआइएम बोधगया के फैकल्टी सदस्यों ने किया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सामंत सौरभ व डॉ शशांक कुमार ने इस कार्यक्रम के सहज कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है