10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों को डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के दिये नुस्खे

गया न्यूज : जीविका बोधगया की ओर से जमाकर्ता शिक्षा व जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

गया न्यूज : जीविका बोधगया की ओर से जमाकर्ता शिक्षा व जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

बोधगया.

बोधगया में सोमवार को आदर्श जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चेरकी की ओर से जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि के अंतर्गत आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक विजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका गया के आचार्य मम्मट, ब्रजेश कुमार, स्वाति कश्यप, सुनील कुमार व जीविका बोधगया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक भास्कर कुमार ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने जीविका बोधगया द्वारा वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन के तहत प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद आदर्श जीविका संकुल स्तरीय संघ की सचिव अलका देवी और ग्राम संगठन की दीदियां नूरजहां खातून, काजल कुमारी, सीमा कुमारी और पूनम कुमारी ने अपने अनुभव साझा किये. मुख्य अतिथि विजय कुमार व सुनील कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका की ओर से लाये गये सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की. उन्होंने आर सेट्टी के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने ऋण जोखिमों पर सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. आचार्य मम्मट ने वित्तीय साक्षरता को जीविकोपार्जन गतिविधियों की सफलता के लिए आवश्यक बताते हुए दीदियों को प्रेरित किया. ब्रजेश कुमार ने लखपति दीदी योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और बैंकों से जुड़ने के लाभों पर चर्चा की. स्वाति कश्यप ने बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

बैंकिंग से संबंधित मुद्दों पर दी जानकारी

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक संगठनों से जुड़ी जीविका दीदियों को बैंकिंग से संबंधित आवश्यक मुद्दों की जानकारी दी गयी. इसमें डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव, केवाइसी नियम, पैसा निकासी व जमा प्रक्रिया और बैंकिंग सेवाओं के सुरक्षित उपयोग पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. इस कार्यशाला में आदर्श जीविका संकुल स्तरीय संघ के ग्राम संगठनों की 50 से अधिक दीदियों ने भाग लिया. जिला कार्यालय की वित्तीय समावेशन टीम के संतोष कुमार व अमरेश कुमार तथा क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें