अतरी. बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बच्चों को गर्मी व लू से बचाव के गुर सिखाये गये. जिला संचारी रोग पदाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि विद्यालय संचालन के दौरान बच्चे तेज गर्मी व लू के प्रकोप के बेहोश होकर गिर जाते हैं व चमकी बुखार का खतरा बढ़ जाता है, जिससे बचने के लिए बच्चों को रात में सोने से पहले भरपेट खाना जरूर खिलायें. यदि संभव हो तो कुछ मीठा खिलाये. रात के बीच में व सुबह उठते ही देखें कि कहीं बच्चा बेहोश या उसे चमकी तो नहीं. बेहोशी या चमकी दिखते ही आशा को सूचित कर तुरंत नि:शुल्क 102 एंबुलेंस या उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये. बच्चों को तेज धूप से बचायें, दिन में दो बार स्नान कराएं व नींबू- पानी व चीनी के घोल पिलाये. इस मौके पर अतरी सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमणि, स्वास्थ्य प्रबंधक निर्पेन्द्र कुमार व डीडीओ कामेश्वर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

