आज गया का पारा 41 के करीब रहने की आशंका

मौसम अब रोज गर्म होता जा रहा है. इस वर्ष भी हीटवेव चलने की आशंका है. इधर पिछले 13 अप्रैल से ही अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. शुक्रवार को गया में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:17 PM

गया. मौसम अब रोज गर्म होता जा रहा है. इस वर्ष भी हीटवेव चलने की आशंका है. इधर पिछले 13 अप्रैल से ही अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. शुक्रवार को गया में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की आशंका जतायी गयी है. गर्म तेज हवा चलेगी. लू के थपेड़े जैसी हवा के बहने की आशंका जतायी गयी है. चिलचिलाती धूप के बीच तपिश भरी गर्मी रहेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री व न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम 40.4 डिग्री व न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. गर्मी के इस मौसम का मंगलवार सबसे हीट डे रहा था. गुरुवार को सुबह से ही बेचैन कर देने वाली तीखी धूप खिली. दिन में गर्म तेज हवा बह रही थी. ग्रामीण इलाके में जिले भर में करीब आधे दर्जन से अधिक अगलगी की घटनाएं घटीं. हवा का रुख तेज होने व कड़ी धूप की वजह से आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था. बेचैन कर देनेवाली गर्मी की वजह से घरों में बगैर पंखा, कूलर चलाये रह पाना मुश्किल हो रहा था. जिनके घरों में एसी लगी है, वे एसी चलाकर गर्मी से बचाव कर रहे थे. वैसे गुरुवार को शादी-विवाह का तेज लगन भी था. इसे लेकर न चाहते हुए भी गर्मी व कड़ी धूप से बचते-बचाते लोग बाजार में निकले. खासकर शुक्रवार को मतदान की वजह से बाजार लगभग बंद ही मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version