परैया. प्रखंड के दखनेर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए कलशयात्रा को लेकर शुक्रवार दोपहर बैठक का आयोजन हुआ. आयोजन समिति के सदस्यों ने शनिवार सुबह में आयोजित कलश यात्रा कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी. खुशडिहरा गांव के निकट मोरहर नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरी की जायेगी. इसके बाद दखनेर से शुरू होकर महादेवपुर, उभई, लक्ष्मण बिगहा, स्वामी धरणीधर महाविद्यालय, जमालपुर, परैया बाजार व सलेमपुर होते हुए कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी. जहां स्वामी श्री श्री 1008 संजय आचार्य उर्फ बामन देव जी के द्वारा यज्ञ मंडप में कलश स्थापना करायी जायेगी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं के लिए पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधा की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गयी है. वहीं दो फरवरी से शुरू हो रहे जया किशोरी के प्रवचन की तैयारी को लेकर भी सभी ने चर्चा की. जिसमें यज्ञ वेदी, कथास्थल, मेला स्थल, सड़क पर लाइटिंग आदि की व्यवस्था पर चर्चा हुई. मोरहर नदी में जेसीबी द्वारा जलाशय का निर्माण कराया गया है. बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों सहित दर्जनों युवक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है