28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में अब पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, पर्यटक पुलिस करेगी टूरिस्ट की सुरक्षा और मदद

एसएसपी ने बताया कि बोधगया में पर्यटक पुलिस इकाई का गठन किया गया है. इनका मुख्य कार्य पर्यटन स्थलों पर विधि-व्यवस्था को संभालना व किसी तरह के अपराध को नियंत्रित करना होगा. इनकी अलग पहचान को लेकर पुलिस की वर्दी के साथ अलग रंग के जैकेट उपलब्ध कराये गये हैं.

बोधगया में अब श्रद्धालुओं व सैलानियों की सुरक्षा व सहयोग के लिए पर्यटक पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया. एसएसपी हरप्रीत कौर की मौजूदगी में यहां पर्यटक पुलिस इकाई ने अपना काम संभाला. इसमें एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन एसआइ, एक हवलदार, पांच पुरुष व 10 महिला सिपाहियों की फिलहाल प्रतिनियुक्ति की गयी है.

क्या करेगी पर्यटक पुलिस 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय के निर्देश पर बोधगया में पर्यटक पुलिस इकाई का गठन किया गया है. इनका मुख्य कार्य पर्यटन स्थलों पर विधि-व्यवस्था को संभालना व किसी तरह के अपराध को नियंत्रित करना होगा. साथ ही आसपास के दुकानों व बाजार पर नजर रखना, सक्रिय दलालों पर निगरानी रखना व यहां आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देशित करने की जिम्मेदारी होगी. टीम के सदस्य भ्रमणशील रहेंगे और उसके लिए इन्हें बाइक व चारपहिया गाड़ी भी मुहैया करायी गयी है. इनकी अलग पहचान को लेकर पुलिस की वर्दी के साथ अलग रंग के जैकेट उपलब्ध कराये गये हैं.

50 प्रतिशत महिला सिपाहियों को रखा गया है

एसएसपी ने बताया कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि पर्यटन पुलिस इकाई में ऐसे पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाये जो मृदुभाषी हों और अंग्रेजी सहित अन्य विदेशी भाषाओं की जानकारी भी रखते हों. इसमें 40 वर्ष से कम उम्र की 50 प्रतिशत महिला सिपाहियों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन-पूजा करने हर वर्ष लाखों के देशी-विदेशी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और उनकी सुरक्षा व दिशा निर्देशन को लेकर अलग से पर्यटन पुलिस की जरूरत को देखते हुए इकाई का गठन कर उन्हें यहां तैनात किया गया है. इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में यह इकाई यहां कामकाज संभाल लिया है.

श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन हो सकेगा 

एसएसपी ने प्रतिनियुक्त महिला सिपाहियों को ब्रीफिंग करते हुए उनसे अंग्रेजी में बातचीत भी की. एसएसपी ने बताया कि इन्हें बोधगया व आसपास के स्थलों के बारे में और जानकारियों से अवगत भी कराया जायेगा ताकि ये देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन कर सकें. इनके पास हथियार नहीं होंगे, पर सूचना तंत्र के माध्यम से स्थानीय थाने की पुलिस से जुड़े रहेंगे.

वर्षों से हो रही थी मांग

बोधगया में पर्यटक पुलिस की तैनाती को लेकर पिछले कई वर्षों से मांग की जाती रही है. पुलिस मुख्यालय भी इसे लेकर गंभीर होने की बात करता रहा है. लेकिन, इस वर्ष पर्यटन पुलिस इकाई का गठन कर इसे यहां तैनात किया गया है. हालांकि, इसके लिए स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत होगी व विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं के मिजाज, भाषा सहित अन्य पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होगी. पर्यटक पुलिस को बोधगया में कामकाज करने लिए यहां मौजूद विभिन्न देशों के बौद्ध मठों, बोधगया के साथ ही राजगीर, नालंदा व आसपास के स्थलों के बारे में अध्ययन कर जानकारी रखनी होगी.

कुछ खास बातें

  • विदेशियों से अंग्रेजी में बातचीत करेंगे तैनात जवान

  • उचक्कों पर रखी जायेगी विशेष नजर

  • इनके पास हथियार नहीं होंगे

  • सूचना तंत्र के माध्यम से स्थानीय थाने की पुलिस से जुड़े रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें