Gaya News : सड़क किनारे पलटा ट्रैक्टर, दब कर चालक की मौत
Gaya News : फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर-अंबातरी सड़क मार्ग पर रघवाचक गांव के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर पलट गया. घटना में चालक की मौत हो गयी.
फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर-अंबातरी सड़क मार्ग पर रघवाचक गांव के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर पलट गया. घटना में चालक की मौत हो गयी. भंवारी खुर्द निवासी कुलेशर यादव ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को बचाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. घटना में चालक सहित दो लोग उसके नीचे दब गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर का इंजन हटाया गया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने कुलेशर यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है