Bihar News: रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ भागा युवक, मालगाड़ी टकरायी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बाइक मालगाड़ी के चक्के में फंस गयी. बाद में बाइक को चक्के से निकाल कर परिचालन सामान्य किया गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 10:08 AM

गया-परैया रेलखंड के वेस्ट केबिन रेलवे फाटक स्थित पोल संख्या 473/09 व 473/11 के पास शनिवार की सुबह मालगाड़ी को आते देख एक युवक अपनी बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़ कर फरार हो गया. इससे मालगाड़ी बाइक से टकरा गयी. बाइक मालगाड़ी के चक्के में फंस गयी. बाद में बाइक को चक्के से निकाल कर परिचालन सामान्य किया गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया. इस संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विक्रम देव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि मालगाड़ी से एक बाइक की टक्कर हो गयी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज

आसपास के लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बाइक चालक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. ट्रेन की आवाज सुन कर वह बाइक छोड़ कर भाग गया. इस दौरान मालगाड़ी बाइक से टकरा गयी. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मालगाड़ी की गार्ड बॉगी से पांचवें वैगन में फंस गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को वैगन के नीचे से निकाल कर आप लाइन को सामान्य किया. इसके बाद गुड्स ट्रेन 9:30 बजे घटनास्थल से प्रस्थान की. वहीं, बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. बाइक चालक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गया. गया-परैया रेलखंड स्थित दुर्वे पहाड़ के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हुई है. सूत्रों से के अनुसार, युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सीमांकन को लेकर चंदौती, मगध मेडिकल व रेल थाने की पुलिस ने काफी देर तक आपस में विचार-विमर्श किया. साथ ही युवक के शव की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी.

Also Read: Bihar News: मगही और भोजपुरी को सूची से हटाना झारखंड के हित में नहीं, फैसले पर CM नीतीश ने जतायी आपत्ति

Next Article

Exit mobile version