गया-कोडरमा रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों की बोगियों की हुई जांच
आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दिया.
गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड पर चलनेवाली सभी ट्रेनों के बोगियों को जांच की गयी. यहीं नहीं, रेलयात्रियों को जागरूक भी किया गया. इस अभियान के दौरान हटिया-पटना एक्सप्रेस व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के रेलयात्रियों की बैग भी चेक किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड स्थित यदुग्राम-बसकटवा के पास बम मिलने के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. ट्रेन संख्या 18626 प 12801 के आगमन पर भी उनको चेक किया गया. कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई नहीं दिया. इसके बाद लोगों से अपील की गयी कि लावारिस वस्तुओं को न छुएं. इसकी सूचना पुलिस को दें. इस मौके पर कई अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है