ट्रेन चालकों ने किया प्रदर्शन
रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी में मांगों को लेकर अपनी आवाज की बुलंद
रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी में मांगों को लेकर अपनी आवाज की बुलंद
गया़
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को ट्रेन चालक व सहायक चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर गया रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी के सामने धरना-प्रदर्शन किया. धरने को संबोधित करते हुए पन्ना लाल ने कहा कि एआइएलआरएसए की केंद्रीय टीम ने हमलोगों के मुद्दों को रेल मंत्री तक पहुंचा दिया है. इसको पाने के लिए हम सभी साथियों को अपनी एकजुटता का परिचय देना होगा. उन्होंने कहा कि एक जनवरी 24 से माइलेज में 25 प्रतिशत वृद्धि, एक जनवरी 2004 के बाद वाले कर्मचारियों को ओपीएस में शामिल किया जाये और ड्यूटी आवर माल गाड़ियों में आठ घंटे व कोचिंग गाड़ियों में छह घंटे की जाये सहित अन्य मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो हमलोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को एक पत्र में लिखकर चीफ क्रू कंट्रोलर को ज्ञापन सौंपा गया है. ताकि, समय सीमा के अंदर हमारी मांगे पूरी हो सकें. धरना-प्रदर्शन के दौरान एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए आवाज उठायी है. धरने में वक्ताओं ने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक मांग करते रहेंगे. मौके पर जितेंद्र कुमार, पन्ना लाल, एसके सरस्वती, धर्मेंद्र कुमार, डी शरण, सुरेश प्रसाद, अरविंद कुमार, श्रवण कुमार, उपेंद्र प्रसाद, दिगंबर कुमार, एसपी सिंह व अन्य लोग शामिल रहे.इन मांगों के लिए सौंपा ज्ञापनएक जनवरी 24 से माइलेज में 25 प्रतिशत वृद्धि.एक जनवरी 2004 के बाद वाले कर्मियों को ओपीएस में शामिल किया जाये.ड्यूटी माल गाड़ियों में आठ घंटे व कोचिंग गाड़ियों में छह घंटे की जाये.रनिंग स्टाफ को भी अन्य कर्मचारियों के तरह साप्ताहिक विश्राम (30 घंटे के पीआर के साथ ही 16 घंटे मुख्यालय विश्राम जोड़ कर कुल 46 घंटे का विश्राम) दिया जाये.लगातार दो रात ड्यूटी के बाद रात्रि विश्राम दिया जाये.48 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित की जाये.
सभी लोको में टूल बॉक्स और एफएसडी लगाया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है