इंदौर के लिए गया जंक्शन होकर चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

र्मी की छुट्टी को देखते हुए अलग-अलग रेलखंडों से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी बीच अब इंदौर के लिए गया जंक्शन होकर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर हावड़ा- इंदौर के मध्य एक फेरा विशेष ट्रेन चलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:02 PM

गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए अलग-अलग रेलखंडों से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी बीच अब इंदौर के लिए गया जंक्शन होकर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा व सुगम यात्रा के लिए हावड़ा- इंदौर के मध्य एक फेरा विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09335/ 09336 इंदौर- हावड़ा- इंदौर स्पेशल उज्जैन, बीना, मैहर, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद व आसनसोल के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 09335 इंदौर- हावड़ा स्पेशल तीन कई (शुक्रवार) को इंदौर से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.35 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. रविवार को 00.20 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 00.25 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. 00.40 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 00.45 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 01.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 01.30 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा- इंदौर स्पेशल पांच मई (रविवार) को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर 22.10 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 22.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 22.45 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 22.50 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 23.03 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 23.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. 23.50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.52 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version