18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train in Gaya: अफवाह ने ले ली महिला जी जान, बच्चे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी

Train in Gaya: महिला के चलती ट्रेन से कूदने के बाद यात्रियों ने तत्काल ट्रेन को रोकने की पहल की. जब ट्रेन को रोका गया और देखा गया तो महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. महिला बिलासपुर से अपने तीन साल के बच्चे और पति के साथ 07725 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से गया आ रही थी.

Train in Gaya: पटना. गया कोडरमा रेलखंड पर एक महिला की चलती ट्रेन से कूदने के कारण मौत हो गयी. 3 साल के बच्चे के ट्रेन से गिरने की अफवाह सुनते ही महिला बिना कुछ सोचे-समझे चलती ट्रेन से छलांग लगा दी है. महिला के चलती ट्रेन से कूदने के बाद यात्रियों ने तत्काल ट्रेन को रोकने की पहल की. जब ट्रेन को रोका गया और देखा गया तो महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. महिला बिलासपुर से अपने तीन साल के बच्चे और पति के साथ 07725 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से गया आ रही थी.

बच्चे के गिरने की बात सुन ट्रेन से कूद गयी नीतू

मृतक महिला का नाम नीतू रंजन बताया जा रहा है. पति रवि रंजन कुमार ने बताया कि वो ट्रेन के कोच संख्या बी-01 में बर्थ संख्या 51 व 52 पर अपनी पत्नी व बच्चा के साथ सफर कर रहे थे. रवि रंजन ने बताया कि उनका 3 साल के बच्चा उनके पास था. अचानक ट्रेन की बॉगी में शोर हुआ कि किसी का तीन साल का बच्चा ट्रेन से गिर गया है. इतना सुनते ही नीतू रंजन अपने बच्चे को अपने आसपास नहीं देखा. वह अपने बेटे को बचाने के लिए कूद गई, जबकि बच्चा कोच में ही था. घटना के बाद ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन पर वैक्यूम लगाकर रोका गया. रवि रंजन ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में काम करता है. बहन की शादी के लिए गया आ रहा था. शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परोरिया गांव में तय था. घर में खुशियों का माहौल था. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना आने बाद गुरपा और पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को खोजबीन के लिए भेजा गया. गुरपा व पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व बल सदस्य हरि मोहन मीना को तत्काल तलाशी के लिए भेजा गया. तलाशी के दौरान महिला का शव गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच रेलवे किलोमीटर संख्या 430/11-13 पर लाइन के किनारे पड़ा मिला. शव को जहां से बरामद किया गया, वह गुरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. इसके बाद गुरपा थाना पुलिस द्वारा सारी कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें