Train News : झारखंड के धनबाद रेल मंडल में मालगाड़ी बेपटरी, ढाई घंटे बाधित रहा परिचालन
मालगाड़ी सुबह गया से गोमो की ओर आ रही थी. ट्रेन कोडरमा स्टेशन से चंद कदम आगे ओवरब्रिज के पास करीब पौने नौ बजे इंजन से 22वां वैगन बेपटरी हो गया. जिससे डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना का आभास होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन को नियंत्रित कर रेलवे को भारी नुकसान होने से बचा लिया.
Train News, धनबाद न्यूज (वेंकटेश शर्मा) : झारखंड के धनबाद रेल मंडल के गया-गोमो रेलखंड पर सोमवार की सुबह कोडरमा स्टेशन के निकट मालगाड़ी की एक वैगन बेपटरी हो गई. जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब ढाई घंटे बाधित रहा. घटना का आभास होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन को नियंत्रित कर रेलवे को भारी नुकसान होने से बचा लिया. मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेनों समेत अन्य मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं.
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी सुबह गया से गोमो की ओर आ रही थी. ट्रेन कोडरमा स्टेशन से चंद कदम आगे ओवरब्रिज के पास करीब पौने नौ बजे इंजन से 22वां वैगन बेपटरी हो गया. जिससे डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना का आभास होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन को नियंत्रित कर रेलवे को भारी नुकसान होने से बचा लिया. उक्त घटना की सूचना पाते ही रेलवे के धनबाद कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों के बीच खलबली मच गई.
Also Read: भारत बंद का झारखंड में कैसा रहा असर, राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कैसे जताया विरोध
विभागीय आदेश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. यान के कर्मचारियों ने बेपटरी हुए उक्त वैगन को पटरी पर लाया. डाउनलाइन पर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. उक्त घटना के कारण गुरपा स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिलवा स्टेशन पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस तथा गझण्डी स्टेशन पर जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं.
Also Read: World Tourism Day 2021: झारखंड पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 176 दिनों बाद फिर खुल रहा बेतला नेशनल पार्क
Posted By : Guru Swarup Mishra