‍Train News: बिहार की खेतों में चलने लगी ट्रेन, पढ़िए क्या है पूरा मामला…

Train News बिहार की खेत में ट्रेन चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह वीडियो गया जिला के किउल रेल लाइन पर वज़ीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच का है.इंजन को गया की ओर ले जाया जा रहा था .

By RajeshKumar Ojha | September 14, 2024 9:20 PM

Train News बिहार के गया जिले के वजीरगंज रेलवे स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच एक इंजन रेलवे ट्रैक से उतार कर खेत में चला गया. यह घटना शुक्रवार की है. इंजन को गया की ओर ले जाया जा रहा था, पर ट्रेन का इंजन अनियंत्रित हो गया. और वह केत में चला गया. ट्रेन के इंजन के साथ कोई बोगी साथ नहीं थी. इसलिए घटना में किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है.

आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम को रघुनाथपुर गांव के पास यह घटना हुई है. इंजन को लूप लाइन में गया की ओर ले जाया जा रहा था. तभी वह अनियंत्रित हो गया और पटरी से उतरकर खेत में चला गया. इंजन के साथ कोई डिब्बा नहीं जुड़ा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के समय इंजन में केवल लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ही सवार थे. जिन्हें कोई चोट नहीं आयी है.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे ने उड़ाई रैयतों की नींद, इन कागजों को लेकर उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो… 

इंजन के पटरी से उतरते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. लोग यह समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर इंजन पटरी से कैसे उतरा. लेकिन, किसी को कुछ समझ नहीं आया. शनिवार को रेलवे अधिकारियों की टीम ने घटना की जांच की. इस घटना के कारण रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा था. हालांकि, वजीरगंज स्टेशन प्रबंधक से संपर्क नहीं हो पाया है. इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version