Gaya News : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों के मार्ग बदला दिए गए हैं. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्ग से हुआ. इस कारण कई यात्रियों ने अपने टिकट को कैंसल करा दिया. यात्री सुभाष कुमार, अजीत कुमार, रोशन कुमार, बबिता देवी, अंजलि कुमारी व अन्य ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में बदलाव के कारण टिकट को कैंसल करना पड़ा.
यात्रियों ने टिकट कराये कैंसल
यात्रियों ने बताया कि अधिक टिकट ऑनलाइन तरीके से कैंसल किये गये. वहीं कुछ टिकटें ऑफलाइन तरीके से कैंसल की गयी हैं. गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रद्द होने के कारण गया से पटना, किऊल, डेहरी व जमालपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर तेजी से काम चल रहा है, ताकि समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा किया जा सके.
इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ है बदलाव
- गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
- गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस