Gaya News : बिपार्ड गया में अत्याधुनिक डेटा लैब से एआइ सीखेंगे प्रशिक्षु अफसर

Gaya News :गया स्थित लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में ट्रेनिंग लेने वाले अफसर अब अत्याधुनिक डेटा लैब से एआइ सीख सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:57 PM

गया. गया स्थित लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में ट्रेनिंग लेने वाले अफसर अब अत्याधुनिक डेटा लैब से एआइ सीख सकेंगे. बिपार्ड में मंगलवार को ‘जेन नेक्स्ट लैब’, ‘विकसित चिंतन कक्ष’ और ‘नीतिशाला’ का उद्घाटन नीति आयोग के सीइओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार प्रशासनिक ढांचे को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए यह अत्याधुनिक डेटा लैब शुरू किया गया है. यह लैब राज्य में प्रशासनिक सुधारों और तकनीकी नवाचारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. लैब का उद्देश्य बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों को अत्याधुनिक डेटा-संचालित और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) की ट्रेनिंग देनी है, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया को अधिक सटीक और प्रभावी बनाया जा सके. यह लैब अधिकारियों को समकालीन डेटा और पूर्वानुमान प्रणाली से जोड़ेगा. इससे न केवल वे वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सकेंगे, बल्कि आने वाली समस्याओं के लिए भी सक्रिय उपाय कर पायेंगे. नीति शाला के माध्यम से प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यावहारिक व सैद्धांतिक शिक्षा मिलेगी, जिससे वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बन सकेंगे. वहीं, विकसित चिंतन कक्ष एक ऐसा स्थान होगा, जहां उच्च स्तरीय नीति निर्माण और रणनीतिक विचार-विमर्श होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version