18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में शामिल नहीं होनेवाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. चंदौती हाइस्कूल व हरिदास सेमिनरी स्कूल के परिसर में चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

गया. सातवें चरण में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए एक जून को वोट डाले जायेंगे. जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. जिला मुख्यालय स्थित चंदौती हाइस्कूल व हरिदास सेमिनरी स्कूल के परिसर में चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन व अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित होनेवाले कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी कर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस लेने की व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण में उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है. मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करें. इवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जायेंगे. इवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने का पूरी तरह परीक्षण प्राप्त कर लें. पूरी सावधानी से हैंडलिंग करना होगा. मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा. मतदान समाप्ति के पश्चात हर हाल में क्लोज बटम को दबाना होगा. डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र पर यदि कोई मतदाता अपना मतदाता पर्ची लेकर नहीं भी आयेंगे, तो उसके बावजूद भी उन्हें मतदान करने दिया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 प्रकार का पहचान पत्र को मान्य किया है. उसमें से कोई भी एक पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें मतदान करने दिया जायेगा. कोई भी मतदाता को मतदान केंद्र से लौटाना नहीं है, वोटर पर्ची के अभाव में. आप सभी अपने मास्टर ट्रेनर का नंबर हर हाल में उपलब्ध रखें. सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर को भी टैग किया गया है. आप सभी से अपेक्षा है कि गया जिला का सातवां चरण अंतिम फेज में मात्र एक विधानसभा का चुनाव है, उसे अच्छे से संपन्न करेंगे. हीट वेव की आशंका बनी रहेगी. अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पूरी तैयारी की जा रही है. ठंडा पानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर जारवाला पानी की व्यवस्था रखी गयी है. प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस/ दिशा निर्देश हैं, उसे पूरी अच्छी तरह पालन करना है. गौरतलब है कि सोमवार को मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. पी-वन, पी-टू व पी-थ्री कर्मियों को सोमवार को एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया. चंदौती हाईस्कूल में 960 कर्मियों व हरिदास सेमनरी में 588 कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें