बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभा कक्ष में शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेरघाटी विकास कुमार की अध्यक्षता में खरीफ फसलों में मोटे अनाज जैसे मक्का ज्वार, बाजरा, मडुआ सहित अन्य फसलों की खेती का प्रशिक्षण व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आमस प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार तिवारी ने किसानों को मोटे अनाज की खेती से संबंधित बिंदुवार प्रशिक्षण किसानों को दिया. उन्होंने विलुप्त होते जा रहे मोटे अनाज मडुआ, ज्वार, बाजरा सहित अन्य फसलों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी बताया कि इन मोटे अनाज के सेवन से लोग स्वस्थ हुआ तंदुरुस्त रहते हैं. परंतु आज के भाग दौड़ की जीवन में किसान भी धान, गेहूं की फसल पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं. जबकि मडुआ बाजार मक्का सहित अन्य मोटे अनाज से किसान अच्छी मुनाफा भी कमा सकते हैं तथा इनमें पानी की भी कम आवश्यकता पड़ती है. इस मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक वीरमनी पाठक, पंचायत समिति सदस्य रंजन पासवान, बीटीएम प्रदीप कुमार, किसान सलाहकार श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, अभय कुमार, मोहम्मद सत्तार अंसारी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है