Gaya News: गया जंक्शन पर मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द, चाकंद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Gaya News: गया जंक्शन के पुनर्निर्माण के तहत प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर काम चल रहा है. इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द हैं तो कई चाकंद स्टेशन तक चलाई जा रही हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

By Anand Shekhar | November 27, 2024 6:44 PM

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात पर निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक है. चौथे दिन पिलर और गिट्टी बिछाने का काम शुरू किया गया. प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का काम भी साथ-साथ किया जा रहा है. ऐसे में कई ट्रेनें रद्द हैं, तो कई चाकंद तक ही आ-जा रही हैं. हालांकि, चाकंद रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. स्टेशन पर यूरिनल, शौचालय, पेयजल और अतिरिक्त काउंटर की सुविधा नहीं है. गया से कोई ट्रेन नहीं चलने के कारण चाकंद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

18 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

बुधवार को यात्री अजय पासवान, दीपक कुमार, अमित देव, गुड़िया देवी, सुनीता देवी समेत अन्य ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन गया के बजाय चाकंद से किया जा रहा है. परिचालन शुरू करने से पहले चाकंद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए थी, लेकिन रेलवे की ओर से कुछ नहीं किया गया. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि गया से पटना, किऊल, डेहरी जाने वाली 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

चाकंद से खुल रही हैं प्रतिदिन आठ ट्रेनें

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अब गया की जगह चाकंद से पटना के लिए आठ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों ने बताया कि 24 नवंबर से सात जनवरी तक चाकंद रेलवे स्टेशन तक आठ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 03275/03276, 03337, 03338, 03365, 03340, 03373 और 03374 पटना-गया-पटना मेमू और पैसेंजर ट्रेन है. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ?

इस संबध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 नवंबर से सात जनवरी तक गया रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 45 दिनों के बाद यात्रियों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी.

Also Read: Bihar Teacher: फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, देखें सूची

Also Read: Bihar News: पुनर्विकास के बाद कैसा दिखेगा गया का गांधी मैदान? जानें करोड़ों खर्च कर क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Next Article

Exit mobile version