IRCTC/Indian Railways News: नये शर्त और नियमों के साथ चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने किया मंथन

IRCTC/Indian Railways News: लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में काफी बदलाव आ जायेगा. अब नये शर्त और नियमों के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इस को लेकर मंथन चल रहा है. लॉक डाउन के बाद यात्री और कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2020 8:58 PM

Lockdown 3, Indian Railways News: (गया) लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में काफी बदलाव आ जायेगा. अब नये शर्त और नियमों के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इस को लेकर मंथन चल रहा है. लॉक डाउन के बाद यात्री और कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. स्लीपर कोच के बर्थ में बदलाव हो सकता है. यही नहीं, ट्रेनों (Train) के एसी बोगी भी हटाने की संभावना जतायी जा रही है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी. भीड़ को नियंत्रण करने में रेलवे को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण के लिए उपाय किये जा सकते हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ का नियंत्रण करना बड़ी चुनौती होगी. गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों में एक कोच में दोगुना से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. जिस स्टेशन से ट्रेन चली गयी वहां तो भीड़ को रोका जा सकता है. लेकिन, बीच के स्टेशनों पर भीड़ को रोकना रेलवे को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ: हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद नयी शर्तों और नियमों के अनुसार ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिचालन शुरू होने के बाद महत्वपूर्ण ट्रेनों में एसी कोच रहेंगे या नहीं इस पर भी अधिकारियों की तैयारी शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि स्लीपर कोच में हर कंपार्टमेंट के बाद पारदर्शी पर्दा लगाये जायेंगे. यही नहीं, पूरे नियम के साथ यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version