Loading election data...

गया-किऊल रेलमार्ग में दोनों ट्रैकों पर चलेंगी ट्रेनें, साल के अंतिम माह तक पूरा होगा पटरियों का दोहरीकरण कार्य

Gaya kiul railway track:गया से किऊल आने-जाने वाले लोगों के लिए खास खबर है. जल्द ही गया-किऊल रेलखंड के अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:14 AM

Gaya kiul railway track: गया से किऊल आने-जाने वाले लोगों के लिए खास खबर है. जल्द ही गया-किऊल रेलखंड के अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. जल्द ही काम पूरा होने की संभावना है. अधिकारियों की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों के परिचालन करने पर विचार-विमर्श किया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नवंबर या दिसंबर तक दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

2024 के अंतिम माह तक पटरियों का दोहरीकरण कार्य पूरा होने की संभावना

रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों से निर्देश मिला है. बता दें कि किऊल-गया रेलखंड पर 129 किमी मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. इस साल 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण पूर्ण होने की संभावना है. ट्रेनों का परिचालन करने के लिए गया-किऊल रेलखंड के अंतर्गत वारिसलीगंज, तिलैया, नवादा व किऊल के लिए ट्रायल किया गया है.

यह भी पढ़ें : पनारी वज्रपात में फल्गु नदी के किनारे एक साथ जली पांच चिताएं

ट्रेनों के परिचालन शुरू से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अधिकारियों ने ट्रायल के दौरान रेलवे ट्रैक को आधुनिक मशीनों से भी जांच की है. जांच के दौरान कोई भी कमी नहीं पायी गयी है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. हालांकि, गया जंक्शन से तिलैया रेलवे स्टेशन तक दोनों लाइन अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जैसे ही गया-किऊल रेलखंड पर दोहरीकरण का काम खत्म हो जायेगा. वैसे ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि 28 जून से लेकर दो जुलाई तक गया-किऊल रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग किया गया था. इस दौरान आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version