Gaya Airport: गया एयरपोर्ट से सफर होगा आसान, बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या और सुविधाओं का होगा विस्तार

Gaya Airport: मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां गया एयरपोर्ट के विकास और फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई.

By Anand Shekhar | December 4, 2024 6:33 PM

Gaya Airport: मोक्षनगरी गया के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां के लोगों को जल्द हो बेहतर हवाई सेवा मिलेगी. इस संबंध में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों के साथ बैठक की और गया एयरपोर्ट की हवाई सेवा बढ़ाने पर चर्चा की. इस बैठक के बाद सहमति बनी कि जल्द ही गया से इंडिगो की अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी.

जीतन राम मांझी ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गया जी के लिए एक और खुशखबरी, नई दिल्ली के उद्योग भवन स्थित कार्यालय में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर गया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने तथा दिल्ली की जगह हिंडन एयरपोर्ट पर उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को लेकर सार्थक चर्चा हुई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने इस सुविधा को शुरू करने का आश्वासन दिया है तथा कार्गो सुविधा के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है.’

गया एयरपोर्ट से बढ़ेगी फ्लाइट्स

गया एयरपोर्ट से अभी सीमित फ्लाइट का ही परिचालन होता है, ऐसे में हवाई सफर करने वाले यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर निर्भर होना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए एएआई ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले 10-15 दिनों में गया से दो नई फ्लाइट शुरू की जाएंगी. इसके अलावा गया से दिल्ली के हिंडन एयरपोर्ट के लिए भी सीधी फ्लाइट की योजना बनाई गई है.

कार्गो के विस्तार की भी योजना

गया एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा बढ़ाने पर भी विचार किया गया. अभी यहां एक टन सामान ले जाने की क्षमता वाले विमानों का ही परिचालन हो रहा है. एएआई के अधिकारियों के अनुसार अगर यहां 20-25 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाए तो गया एयरपोर्ट से 20 टन तक सामान ले जाने की सुविधा विकसित की जा सकती है.

Also Read : Special Train: बिहार-दिल्ली रूट पर चलेगी सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और रूट

Also Read: Motihari: दरवाजे पर खड़ी थी बेटी की बारात, अज्ञात वाहन ने ली पिता की जान, बारातियों ने पेश किया मिसाल

Next Article

Exit mobile version