हीट वेव वार्ड में चार मरीजों का इलाज
अब तक 71 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, सात की हो चुकी है मौत
वरीय संवाददाता, गया : अब तक 71 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, सात की हो चुकी है मौत. तपीश बढ़ते ही एक बार फिर हीट वेव के पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. फिलहाल, अस्पताल में पुलिस अधिकारी समेत चार हीट वेव से पीड़ित मरीजों का इलाज स्पेशल वार्ड में चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अब तक हीट वेव वार्ड में 71 मरीजों को भर्ती कराया गया है. इसमें 60 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां पर हीट वेव के शिकार एक एसआइ समेत चार मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे स्पेशल वार्ड में हीट वेव के मरीजों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था रखी गयी है. यहां पर पहुंचने वाले हर मरीज का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है. इससे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बिना काम के दोपहर में एकदम ही घर से नहीं निकलना चाहिए. निकलते वक्त सिर पर गमछा या तौलिया लेकर निकलना चाहिए. भोजन भी सोच समझकर ही तुरंत पचने वाला करना चाहिए. पानी अधिक पीना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है