गया. गया कॉलेज में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. कॉमर्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मनमोहन प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया गया व सभी ने श्रद्धांजलि दी. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि डॉ मनमोहन प्रसाद ने लंबे समय तक इस संस्थान में अपनी सेवाएं दी हैं. 1950 से लेकर 1992 तक उन्होंने कॉमर्स विभाग में बतौर शिक्षक व विभागाध्यक्ष पद पर रहते हुए शिक्षण अधिगम के कार्य का संपादन किया है. इस दौरान डॉ प्रसाद ने कई पुस्तकों की रचना की. देश के जाने-माने वाणिज्य विषय के जानकार के रूप में उनकी ख्याति थी. वह अपने कार्यकाल में एनसीसी के पदाधिकारी भी रहे. कहा की नयी पीढ़ी को डॉ मनमोहन प्रसाद के जीवन से सीख लेनी चाहिए मौके पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रामदेव प्रसाद, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह व सचिव संतोष कुमार सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है