गया. गया कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो (डॉ) सतीश सिंह चंद्र के द्वारा नौ से 15 अगस्त तक चलनेवाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रशासनिक भवन के ऊपर तिरंगा फहराकर इसका शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र के प्रति निष्ठा और भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में 2047 तक स्थापित करना है. इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स व कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का “हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा ” के स्लोगन के साथ शुरुआत की. इसके तहत कॉलेज में स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र (यूनिट 1) और डॉ रवि कुमार (यूनिट 2) के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया .यह रैली गया कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए गया कॉलेज गेट पर आकर समाप्त हो गयी. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने छात्रों से लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. मौके पर सौरव कुमार, आर्यन कुमार, अभिजीत, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, विशाल राज, शुभम कुमार, राहुल राज व अन्य स्वयंसेवकों ने सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है