14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी इंटर उच्च विद्यालय से निकाली गयी तिरंगा यात्रा

प्रखंड के गांधी इंटर उच्च विद्यालय स्टेडियम से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें विधायक डॉ अनिल कुमार भी शामिल हुए.

कोंच. प्रखंड के गांधी इंटर उच्च विद्यालय स्टेडियम से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें विधायक डॉ अनिल कुमार भी शामिल हुए. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों का अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीडी शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में मदरसे के बच्चों से लेकर आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में रथों पर सवार बच्चे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. तिरंगा यात्रा गांधी इंटर उच्च विद्यालय के खेल परिसर से शुरू होकर कोंच बाजार होते हुए अहियापुर मोड़ होकर पंचानपुर बाजार पहुंची. वहां यात्रियों की सेवा में लोगों द्वारा खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. तिरंगा यात्रा पंचानपुर में कुछ देर ठहराव के बाद टिकारी राज्य स्कूल खेल परिसर पहुंचकर एक सभा के रूप ले लिया. इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार भी शामिल होकर गांधी इंटर खेल परिसर से पैदल मार्च करते हुए डॉ बीडी शर्मा के साथ कोंच बाजार का परिभ्रमण किया. इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, रिटायर्ड विंग कमांडर विनोद प्रसाद, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ डीएन सिंह, डॉ राजीव रंजन, राधेकांत शर्मा, संतोष कुमार, शंभू नाथ, नीरज कुमार, अजीत कुमार व सुनील शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें