महाबोधि मंदिर के बाहर लहरायेगा तिरंगा

नगर पर्षद के बोर्ड ने बीटीएमसी गोलंबर पर ऊंचा तिरंगा फहराने का लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:45 PM

नगर पर्षद के बोर्ड ने बीटीएमसी गोलंबर पर ऊंचा तिरंगा फहराने का लिया निर्णय बोधगया. विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन-पूजा करने आने वाले दुनियाभर के श्रद्धालुओं को अब भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की छांव से गुजरना होगा. महाबोधि मंदिर के बाहर जल्द ही ऊंचा तिरंगा स्थायी रूप से फहरा दिया जायेगा. नगर पर्षद के बोर्ड ने इसका निर्णय कर लिया है. अब उम्मीद है कि 15 अगस्त को यहां तिरंगे को सलामी देने के लिए देश-विदेश के लोग भी मौजूद रहेंगे. हालांकि, बीटीएमसी गोलंबर पर तिरंगे को स्थापित करने की योजना दो वर्ष पहले ही बना ली गयी थी. उसके लिए प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जा चुका है. लेकिन, तकनीकी वजह से यानी नगर पर्षद के बोर्ड की ओर से इस बारे में निर्णय नहीं किये जाने के कारण प्रशासनिक स्तर पर तिरंगे को स्थायी रूप से स्थापित करने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. लेकिन, अब महाबोधि मंदिर का दर्शन करने आने वाले विभिन्न देशों के श्रद्धालु व सैलानी भी तिरंगे को नमन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. बोर्ड के निर्णय से बोधगया के लोगों में खुशी है. सभी 15 अगस्त को बीटीएमसी गोलंबर पर तिरंगे को स्थापित होते देखना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version