13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि मंदिर में त्रिपिटक चैंटिंग का शुभारंभ

गया न्यूज : तथागत बुद्ध के उपदेशों का 10 से ज्यादा देशों के भिक्षु-भिक्षुणी करेंगे पाठ

गया न्यूज : तथागत बुद्ध के उपदेशों का 10 से ज्यादा देशों के भिक्षु-भिक्षुणी करेंगे पाठ

बोधगया.

महाबोधि मंदिर में पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले सोमवार को 19वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग का शुभारंभ किया गया. इस उद्घाटन समारोह में अमेरिका के राजदूत इरिक एम गरसेट्टी भी शामिल हुए व दीप प्रज्वलित कर चैंटिंग समारोह का उद्घाटन किया. अब मंगलवार की सुबह से मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थान पर खेमे में बंट कर भारत, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, थाइलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, लाओ पीडीआर व वियतनाम के भिक्षु व भिक्षुणी त्रिपिटक यानी तथागत बुद्ध के दिये उपदेशों का पाठ करेंगे. लाइट ऑफ बुद्धा धर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल की ओर से विश्व शांति के निमित्त आयोजित किये जा रहे त्रिपिटक चैंटिंग में पालि भाषा में उच्चारण किया जायेगा. सुबह से शाम तक त्रिपिटक चैंटिंग का आयोजन किया जायेगा व शाम को बोधिवृ़क्ष के नीचे हर दिन किसी बौद्ध विद्वान भिक्षु की ओर से धम्मोपदेश दिया जायेगा. उद्घाटन समारोह में त्रपिटिक चैंटिंग के उद्देश्यों को बताया गया व इस अवसर पर अमेरिकन राजदूत ने खुद को शामिल होने पर खुशी जतायी व अपने-आप को सौभाग्यशाली कहा. इंटरनेशनल चैंटिंग का समापन समारोह 12 दिसंबर को आयोजित होगा़ इसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे.

भव्य शोभायात्रा निकाली

इससे पहले सुबह में रॉयल थाई बौद्ध मठ के पास से विभिन्न देशों के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर त्रिपिटक लेकर पारंपरिक वेश-भूषा में शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा कालचक्र मैदान में समाप्त हुई. इस अवसर पर आयोजन समिति की वांग्मो डिक्सी, बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी सहित शामिल होने वाले विभिन्न संबंधित बौद्ध मठों के भिक्षु व प्रभारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें