जीटी रोड पर ट्रक-ऑटो में टक्कर

गया न्यूज : घायलों में दो बच्चे समेत चार लोगों को डॉक्टर ने किया रेफर, बच्चों की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 5:01 PM

गया न्यूज : घायलों में दो बच्चे समेत चार लोगों को डॉक्टर ने किया रेफर, बच्चों की हालत गंभीर

शेरघाटी.

शेरघाटी के नयी बाजार में जीटी रोड पर सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गुरुआ के गुलनी गांव के रहनेवाले 10 वर्षीय अंकित कुमार व उसकी मां नीला देवी और पिपराही गांव के रहनेवाले आठ वर्षीय पीयूष कुमार व उसकी मां सोनी कुमारी को स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने गया रेफर कर दिया. ड्यूटी पर तैनात डॉ अमित कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दोनों के सिर में गंभीर रूप से चोटें आयी हैं. इधर, घायल अंकित की मां नीला देवी ने बताया कि हमलोग डोभी से लौट कर गुरुआ के गुलनी गांव जा रहे थे. जीटी रोड पर ऑटो में जैसे ही बैठा, वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया. दोनों बच्चे ऑटो से निकाल कर बाहर सड़क पर गिर गये. चोट लगने के कारण अंकित बेहोश हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अवैध रूप से जीटी रोड पर पार्किंग कर सवारियों को बैठा रहे ऑटो व इ-रिक्शा को वहां से हटाया. उल्लेखनीय हो कि जीटी रोड पर आये दिन टेंपो व इ-रिक्शा चालक वाहनों की पार्किंग कर सवारियों को बैठाते हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर लोग जीटी रोड पर लगे वाहनों में बैठकर सवारी करते हैं. इससे स्थानीय प्रशासन बेखबर है. यहां यह स्थिति तब बनी हुई है, जबकि जीटी रोड के दोनों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version