11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में ट्रक ने मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त

कार में ट्रक ने मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त

डुमरिया. स्टेट हाइवे-69 डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग में मैगरा थाना के समीप सुरहर नदी पर बने पुल के पास खड़ी कार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. कार में सवार लोगों ने बताया कि हमलोग गया से आ रहे हैं. शादी-विवाह के सिलसिले में भदवर थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे. कुछ कार्य के लिए पुल के समीप खड़े थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. ट्रक के चालक ने बताया कि डुमरिया सीमेंट उतारने के लिए गया था. सीमेंट उतार कर शेरघाटी लौट रहा था. इसी बीच मैगरा थाना के समीप एक सफेद रंग की कार खड़ी थी. विपरीत दिशा से एक बस आ गयी, जिससे कार दिखाई नहीं दी और ट्रक से टक्कर हो गयी. मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि ट्रक व कार में टक्कर हुई है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें