गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफाॅर्म के अंतिम छोर के पास से लोडेड कट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी के रहनेवाले अनुज कुमार व बैरागी हरजन मंदिर के पास के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों युवकों के पास से दो कारतूस, कट्टा व मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों युवकों को ट्रेन में लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा गया है. दोनों पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को हथियार के बल पर लूटने का काम करते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि यात्रियों के साथ लूट, छिनतई व चोरी करने का काम करते हैं. हथियार दिखाकर यात्रियों को लूटने का काम करते हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रेल थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है