किशोर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार
मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
बोधगया़ मो
हनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मगध विवि थाने की पुलिस ने इस मामले में घटना की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी के निर्देश पर बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की और दो घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए किशोर को बरामद कर लिया. इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से सूचना दी गयी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआर गांव से एक महिला ने अपने बेटे का अपहरण किये जाने व फिरौती मांगे जाने की सूचना दी. इसके बाद बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इसमें सिंदुआर गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा. उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर बताया कि वह मगध विवि थाना क्षेत्र के बारा गांव के रहने वाले अशोक यादव हैं. उसके मोबाइल फोन की जांच करने व पूछताछ के बाद बताया कि वह बाराचट्टी के रहने वाले पवन के लिए काम करता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाराचट्टी के वाक गांव में छापेमारी की व यहां शिवन यादव के बेटे पवन कुमार के घर से अपहृत किशोर को बरामद करते हुए पवन कुमार भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों पर मगध विवि थाने में केस दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें जेल भेज दिया गया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी व अपहृत बालक की बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है