19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात से गिरफ्तार हुए 50 हजार रुपये के इनामी दो सगे भाई

डेल्हा थाना क्षेत्र में हत्या व रंगदारी जैसे संगीन आपराधिक घटनाओं को सरेआम अंजाम देनेवाले दो सगे भाइयों को गया पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. दोनों पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

गया. डेल्हा थाना क्षेत्र में हत्या व रंगदारी जैसे संगीन आपराधिक घटनाओं को सरेआम अंजाम देनेवाले दो सगे भाइयों को गया पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. दोनों पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस कार्रवाई के बाद दोनों की आपराधिक गतिविधियों में सहयोग करने के मामले में इसकी मां को भी डेल्हा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू व रड बरामद किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा मुहल्ले के बाबू कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, अनंत कुमार व रिंकू देवी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि तीन जून की शाम डेल्हा थाना क्षेत्र में छोटकी नवादा-गांधी मोड़ के पास चाकू व लोहे के रड से हमला कर छोटकी डेल्हा-शिवनगर कॉलोनी के रहनेवाले रवि कुमार की हत्या कर दी थी. इस मामले में रवि के भाई कृष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. छानबीन में पता चला कि ऑटो चालक रवि कुमार ने 50 हजार रुपये बाबू कुमार व उसके भाई अनंत कुमार को दिया था. तीन जून की शाम रवि अपने दोस्त प्रिंस सहित दो-तीन साथियों के साथ बाबू कुमार व उसके भाई अनंत कुमार के पास चाउमीन दुकान पर आया. इसी दौरान बाबू कुमार व अनंत कुमार ने रवि व उसके साथी पर चाकू व रड से हमला कर दिया. इससे रवि कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, प्रिंस कुमार घायल हो गया था. इन दोनों भाइयों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. सरकार ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों गुजरात के सूरत में छिप गये हैं. विशेष टीम को गुजरात भेज गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनंत पर डेल्हा थाने में दो और मामले दर्ज हैं. दोनों मामले संगीन अपराधों से जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें