रामपुर थाने की पुलिस को मिली कामयाबी गया. रामपुर थाने की पुलिस ने शहर के दुर्गास्थान से पुलिस लाइन रोड में सघन वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान संगत गली पहाड़ी पर मुहल्ले के रहनेवाले सन्नी कुमार चौधरी व गेवाल बिगहा-संगत गली के रहनेवाले सौरभ कुमार रजक उर्फ भोलू के रूप में हुई है. इसके पास से जब्त की गयी बाइक के बारे में पता लगायाए तो जानकारी मिली कि इस बाइक की चोरी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना इलाके से की गयी थी. इस मामले में बाइक मालिक ने कुटुंबा थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 98/22 दर्ज करायी थी. इसकी सूचना औरंगाबाद जिला पुलिस को दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया़ जानकारी मिली कि गिरफ्तार सन्नी कुमार चौधरी के विरुद्ध रामपुर थाने में 18 नवंबर 2023 को प्राथमिकी कांड संख्या 705/23 दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार सौरभ कुमार रजक के विरुद्ध रामपुर थाने में 11 मई 2022 को प्राथमिकी कांड संख्या 209/22 दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि उक्त मामलों में दोनों को रामपुर थाने की पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन, जेल से निकलने के बाद फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन, अब चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार होने पर दोनों के विरुद्ध दारोगा के बयान पर रामपुर थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी कांड संख्या 245/24 दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है