दो सिपाही किये गये निलंबित

दो सिपाही किये गये निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:57 PM

गया. अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में रक्षाबंधन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी आशीष भारती ने निलंबित कर दिया है. यह जानकारी सोमवार को एसएसपी ने दी. एसएसपी ने बतायाकि रक्षाबंधन को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतरी थाना के सशस्त्र बल के सिपाही अंबुज कुमार व सिपाही प्रशांत कुमार को टेउसा बाजार में तैनात किया गया था. रक्षाबंधन के कारण टेउसा बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. उन्हें सूचना मिली कि उस समय तैनात सशस्त्र बल के सिपाही अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते हुए सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल फोन चला रहे थे. इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी नीमचक बथानी के डीएसपी को सौंपी गयी. डीएसपी को सौंपे गये आवेदन के आधार पर दोनों सिपाहियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version