15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ दो बदमाश धराये

कार से देसी कारबाइन, दोनाली बंदूक व नौ गोलियां बरामद

कार से देसी कारबाइन, दोनाली बंदूक व नौ गोलियां बरामद वजीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के भिंडस के कधरिया मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक कार में सवार दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. इसके पास से एक बंदूक, एक देसी कारबाइन समेत गोली बरामद की गयी है. वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि एसटीएफ से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सिल्वर रंग के चारपहिया वाहन से हथियार लेकर जा रहे हैं. हम भिंडस ओपी के पीटीसी रजनीश चौधरी सशस्त्र बल के साथ सूचना के सत्यापन के लिए कधरिया मोड़ के पास निगरानी करने लगे. सोमवार की सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन, वे भागने लगे, जिन्हें बल पूर्वक सिपाहियों ने रोका और कार की तलाशी लेने पर चालक के पास से देसी कारबाइन मिली. वहीं साथ में बैठे दूसरे व्यक्ति के पास से एक दोनाली बंदूक और नौ गोलियां बरामद हुईं. इसमें से छह खोखा व दो मिसफायर व एक जिंदा कारतूस शामिल है. इसके अलावे कार समेत दोनों के पास से एंड्रायड मोबाइल भी बरामद किया गया है. संभावना है कि ये किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद दोनों से अन्य मामलों में संलिप्तता और नये घटना को अंजाम देने की साजिश की जानकारी ली जा रही है. गिरफ्तार बमदाशों में विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक नैली निवासी राणा अविनाश उर्फ बजरंगी व मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुबहल निवासी सौरभ कुमार उर्फ मगन सिंह शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें