Loading election data...

दो साइबर ठग धराये, कार से एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद

ऊ थाने की पुलिस ने एक वाहन के साथ दो साइबर ठगों को कई दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:04 PM

टिकारी. मऊ थाने की पुलिस ने एक वाहन के साथ दो साइबर ठगों को कई दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने देते हुए कहा कि शुक्रवार को मऊ थाना की पुलिस को सूचना मिली कि साइबर फ्रॉड करनेवाले दो अपराधी बड़गांव की तरफ से एक चारपहिया वाहन से जानेवाले हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ सुपटा पुल के समीप घेराबंदी की और वाहन जांच की कार्रवाई शुरू की. मार्ग से आ रहे एक चारपहिया वाहन को रोक कर जांच की गयी, तो अंदर दो व्यक्ति बैठे पाये गये. इनमें एक की पहचान बेगूसराय जिले के रहनेवाले विक्की कुमार तो दूसरे की पहचान पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हिमांशु कुमार के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा वाहन की जांच की गई तो तीन मोबाइल फोन, तीन अलग अलग एटीएम, तीन बैंक पासबुक, मेमोरी कार्ड व पांच सिम कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के क्रम में कई बातें सामने आयी हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि निर्धन लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनसे दस्तावेज लिया जाता है व दस्तावेज से बैंक खाता खुलवा कर एटीएम व अन्य बैंकिंग एक्सेस लेकर डाटा तैयार किया जाता है. डाटा तैयार होने के उपरांत बैंक की सारी डिटेल साइबर ठगी करने वाले गिरोह को दे दी जाती है. पुलिस दोनों अपराधियों को वाहन के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version