फतेहपुर/गया. शनिवार को रफीगंज और कोडरमा रूट में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा-पहाड़पुर के डुमरीचट्टी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने साथ लेते चले गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला डुमरीचट्टी से साहपोखर की ओर जा रही थी. अप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कोडरमा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी. दूसरी घटना में गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे पोल संख्या 507/7 व 507/9 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने शव को अप लाइन से उठाकर प्लेटफाॅर्म पर रखा. शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीआरपीएफ सोननगर भेज दिया गया. शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है