जहरीली ताड़ी पीने से दो की मौत

विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:26 PM

विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज मुख्य संवाददाता, गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मुहल्ले में रहनेवाले अर्जुन प्रसाद मेहता के 28 वर्षीय बेटा चिंटू प्रसाद और उनके पड़ोसी तेतर यादव की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर रविवार को पीड़ित अर्जुन प्रसाद मेहता के फर्द बयान के आधार पर विष्णुपद थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या 159/24) दर्ज की गयी है. विष्णुपद थाने की दारोगा को पीड़ित अर्जुन प्रसाद मेहता ने अपने फर्द बयान के जरिये बताया है कि 16 मई की सुबह करीब 10 बजे उनका बेटा चिंटू प्रसाद अपनी बाइक से खटकाचक से औरंगाबाद के जाने के लिए निकला. वह अपने गांव में कुछ ही दूर आगे गया था कि उनके गांव के रहनेवाले अजय चौधरी अपने ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतार कर ला रहा था. उनके बेटे चिंटू को देख कर अजय चौधरी ने उनके बेटे को रोका और ताड़ी पीने को प्रेरित किया. उनके बेटे को अपनी पत्नी के पास ले गया और उसे ताड़ी पिलाया. उसी समय उनके गांव के रहनेवाले तेतर यादव व उसका बेटा मुकेश कुमार सहित अन्य लोग ताड़ी पी रहे थे. ताड़ी पीने के बाद उनके बेटे चिंटू, तेतर यादव व मुकेश कुमार की तबीयत खराब होने लगी. तब तेतर यादव व मुकेश कुमार बेहोश हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अपने बेटे का घेरलू इलाज किया और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, 17 मई की सुबह डॉक्टरों ने उनके बेटे को मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 18 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके बेटे चिंटू की मौत हो गयी. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि चिंटू के शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया है. इसी कारण से तेतर यादव की भी मौत उनके घर पर ही हो गयी. वहीं, मुकेश कुमार का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में चल रहा है. इधर, पीड़ित अर्जुन प्रसाद मेहता के बयान पर विष्णुपद थाने के दारोगा ने खटकाचक पहाड़ के रहनेवाले अजय चौधरी व उनकी पत्नी के विरुद्ध धारा 328, 302 व 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version