पटवन के लिए मोटर चलाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से दो की मौत
थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में मंगलवार की सुल्तानपुर जंगल के पास रात में खेत पटवन के दौरान दो लोगों की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी.
टनकुप्पा. थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में मंगलवार की सुल्तानपुर जंगल के पास रात में खेत पटवन के दौरान दो लोगों की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. मृतक बरतारा गांव के रहनेवाला (चचेरे भाई) महेश यादव 50 वर्ष व संतोष यादव 32 वर्ष हैं. रात में दोनों खाना खाकर पटवन के लिए मोटर चालू करने गये. तभी महेश यादव को करेंट लग गया. भाई को करेंट लगता देख संतोष बचाने गये. तभी वह भी करेंट की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पाकर स्वजन व ग्रामीण स्थल पर पहुंचे और चिकित्सक के पास ले गया. चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस बरतारा पहुंचकर घटना का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल गया भेज दिया. घटना की जानकारी क्षेत्र में काफी तेजी से फैल गयी. घटना को लेकर स्वजनों के बीच चीख-पुकार मची है. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बरतारा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान को बंद रखा. पंचायत के मुखिया कन्हाय पासवान व अधिवक्ता राकेश कुमार रंजन सहित जनप्रतिनिधियों ने डीएम से मृतकों के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है