राज्य स्तरीय खेल उत्सव में भाग लेंगी दो छात्राएं

गया न्यूज : मध्य विद्यालय अकौना की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:09 PM

गया न्यूज : मध्य विद्यालय अकौना की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ

आमस़

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकौना की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल उत्सव के लिए हुआ है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि कक्षा आठ की सनम कुमारी का ऊंची कूद व कक्षा सात की नीतू कुमारी का चयन दो सौ मीटर दौड़ के लिए हुआ है. दोनों छात्राएं स्कूल की शिक्षिका बेबी नाज के साथ 24 अक्तूबर को राज्य स्तरीय तरंग कला व खेल उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना रवाना होंगी. उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले शेरघाटी प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता करायी गयी थी. इसमें छात्राओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद दोनों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. दो छात्राओं का चयन होने से स्कूल में खुशी का माहौल है. प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, शिक्षक मिर्जा आफताब वारसी, जाकिर अहमद, संजय कुमार, कविता मंडल, आशा कुमारी, बेबी नाज, मोनिका रानी, शबनम परवीन, ममता किरण, गफ्फारुल हसन, मोहम्मद अली, नेहा परवीन, शिक्षा सेवक नगमा परवीन और कृष्णा दास ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version