Loading election data...

फतेहपुर में वज्रपात से दो की मौत, 15 घायल

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम तीन जगहों पर वज्रपात में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:02 PM

फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम तीन जगहों पर वज्रपात में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा है. पहली घटना सलैया कलां पंचायत के गुरीसर्वे की है, जहां साप्ताहिक हाट के दौरान देर शाम बूंदाबांदी होने लगी. बाजार में पहुंचे खरीदार बचने के लिए एक नीम के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गये. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ. घटना में कई महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राहुल, बीडीओ राहुल रंजन, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, एसआइ रविकांत पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से घटनास्थल से उठाकर सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. वहीं, दो को इलाज के लिए राजा बिगहा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बारा पंचायत के वैजदा गांव की है, जहां घर के बाहर सरोज देवी खड़ी थीं. इसी बीच वज्रपात हुआ और महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. तीसरी घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के डांगरा गांव की है. डागरा निवासी विश्वनाथ यादव बाजार से घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनके ऊपर ठनका गिरा. घटना में विश्वनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए फतेहपुर लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं मनमसी में भी वज्रपात की घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. तीनों का इलाज गनीपिपरा के एक निजी क्लीनिक में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version