जनकपुर में घर से सामान चोरी करते दो बदमाशों को दबोचा

जनकपुर मुहल्ले में शनिवार की देर रात आदित्य सिंह ने घर में घुसकर कीमती सामान की चोरी करते दो नाबालिग बदमाशों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. इस घटना की सूचना पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:36 PM

मानपुर. नगर निगम वार्ड 50 के जनकपुर मुहल्ले में शनिवार की देर रात आदित्य सिंह ने घर में घुसकर कीमती सामान की चोरी करते दो नाबालिग बदमाशों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. इस घटना की सूचना पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए दोनों बदमाशों को स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाया और चोरी का समान भी बरामद कर लिया. इधर, पीड़ित आदित्य सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के छज्जे पर लगे एसी का कीमती पार्ट्स खोल लिया था. तभी घर के सदस्यों को आभास हो गया और दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घर से चोरी के करने मामले में दो नाबालिगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हए न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ चोरी एवं रंगदारी के साथ मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं और कुछ दिन पहले ही बाल सुधार गृह से जमानत पर रिहा हुए ऐ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version