गया. एएनएमएमसीएच में हीट वेव के लिए बनाये गये स्पेशल वार्ड में फिलहाल दो मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अब हीट वेव के शिकार 198 मरीजों को यहां भर्ती कराया गया. इसमें 185 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल के वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इलाज के दौरान 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दो मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मौसम की नरमी के कारण पिछले तीन दिनों से हीट वेव के मरीजों का आना बंद हो गया है. हालांकि, अब भी अस्पताल की ओर से मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था तैयार रखी गयी है. फेब्रिकेटेड वार्ड को विभिन्न तरह के आपदा में यूज करने का फैसला लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है